KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने एक नया और जोरदार नारा पेश किया है, जो बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों को चुनौती देता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे के बाद अब बीएसपी ने इस चुनावी मुकाबले में अपने लिए एक अलग पहचान बनाने के लिए ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे’ का नारा दिया है।
लखनऊ में बीएसपी का पोस्टर अभियान
बीएसपी ने इस नारे को प्रमुख रूप से लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर के सामने एक बड़े होर्डिंग के रूप में प्रदर्शित किया है, जो अब राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया है। होर्डिंग में बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद की तस्वीरें प्रमुख रूप से लगी हैं। इसके अलावा, होर्डिंग में पार्टी के स्थानीय नेता मोहम्मद सरवर मलिक और लखनऊ से पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीरें भी दिखाई जा रही हैं। यह पोस्टर बीजेपी और सपा दोनों को जवाब देने के रूप में देखा जा रहा है, खासकर जब पार्टी ने अपनी प्रचार रणनीति में इस नारे का इस्तेमाल किया है।
मायावती का ट्वीट: बीजेपी और सपा पर निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर भी इस नारे को साझा करते हुए बीजेपी और सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों प्रमुख दल (बीजेपी और सपा) जनता के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी और सपा की नीति दोगली है और जनता को अब इसके झांसे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बसपा के साथ जुड़ने से न केवल लोग आगे बढ़ेंगे, बल्कि वे सुरक्षित भी रहेंगे।
सपा-बीजेपी की नींद उड़ी, मायावती का दावा
मायावती ने यह भी कहा कि यूपी उपचुनाव में बसपा के अकेले मैदान में उतरने से सपा और बीजेपी की नींद उड़ी हुई है। उनका कहना था कि चुनावों में बसपा की मौजूदगी से दोनों दलों के नेताओं को अपनी हार का डर है, इसीलिए वे जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे नारों का सहारा ले रहे हैं। मायावती ने यह भी कहा कि लोग अब उनके पार्टी के प्रति विश्वास जताएंगे और यह उपचुनाव उनके लिए एक नया मोड़ साबित होगा।
यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। ये सीटें हैं—करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर। इन सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस चुनावी मुकाबले में बीजेपी, सपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, और सभी दल इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
ये भी पढ़ें- विक्रांत के ‘सो कॉल्ड आजादी’ वाले बयान पर मचा विवाद, यूजर्स ने कहा – ‘एक फिल्म के चक्कर में…’