12 नवंबर को होगा राइजिंग राजस्थान ‘आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन, सीएम भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम

KNEWS DESK – ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार, 12 नवंबर को जयपुर स्थित होटल आईटीसी राजपूताना में ‘आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस प्री-समिट में तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। साथ ही डिजिटल राजस्थान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा।
राज्य के विकास को गति देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा
आपको बता दें कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के हिस्से के रूप में, 12 नवंबर 2024 को जयपुर के होटल आईटीसी राजपूताना में आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की शासन सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि प्री-समिट में राजस्थान में डिजिटल परिवर्तन की संभावनाओं, आमजन को प्रदान की जा रही डिजिटल सेवाओं और भविष्य में डिजिटल तकनीकों के माध्यम से राज्य के विकास को गति देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, नवाचार और ई-गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में उभरते अवसरों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।
राइजिंग राजस्थान 'आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट' का आयोजन 12 नवंबर को

दो सत्रों में होगा आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहले सत्र में ‘बिल्डिंग राजस्थान एज एन आईटी एंड इनोवेशन हब’ विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ विचार—विमर्श करेंगे। इस सत्र का संचालन डाटा इंजिनियस ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ अजय डाटा करेंगे और बीआईएसआर के ईडी प्रोफेसर पूर्णेंदु घोष, थ्रिलोफिलिया की सह-संस्थापक चित्रा गुरनानी डागा, मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक पारिजात अग्रवाल तथा सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट आर्ट्स के सह-संस्थापक दिवाकर गांधी पैनल में अपने विचार रखेंगे। दूसरे सत्र में गिरनार सॉफ्टवेयर (कारदेखो) के सह-संस्थापक अनुराग जैन, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और एनवीडिया के निदेशक, दक्षिण एशिया गणेश महाबाला भी उपस्थित जन को संबोधित करेंगे।

एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

प्री-समिट के दूसरे सत्र में सीएम शर्मा तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति में तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। राजस्थान में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए वित्तीय, शैक्षणिक संस्थाओं और कॉर्पोरेट भागीदारों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन एमओयू से राजस्थान में तकनीक और नवाचार के क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी।

डिजिटल राजस्थान यात्रा की शुरूआत

इस अवसर पर डिजिटल राजस्थान यात्रा वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा और डिजिटल राजस्थान यात्रा 2024 को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह यात्रा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और आईस्टार्ट के सहयोग से इंक42 की पहल है, जिसका उद्देश्य राजस्थान में आमजन और और स्थानीय व्यवसायों के जीवन पर इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के असर को उजागर कर डिजिटल राजस्थान की छवि को प्रस्तुत करना है। यह यात्रा जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर से होकर गुजरेगी।

स्टार्टअप को फंडिंग चेक वितरण

प्री-समिट के दौरान स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा। आईस्टार्ट कार्यक्रम के तहत प्री-सीड, सीड और ग्रोथ स्टेज सहित सभी चरणों में स्टार्टअप को फंडिंग चेक का वितरण होगा। इस फंडिंग का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन, विकास में तेजी लाना और उद्यमशीलता व तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है। इसके पश्चात् उद्योग, शिक्षा जगत और अन्य आमंत्रितों के साथ राउंडटेबल सम्मेलन का भी आयोजन होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.