KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने दावा किया कि राज्य के नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा को हर सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा। उनके अनुसार, “अगर प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ, भाजपा उपचुनाव में हार रही है नौ की नौ।”
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी और भाजपा की नकारात्मक राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती, वे हमेशा दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान से असलियत नहीं छिपाई जा सकती।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए यह स्पष्ट किया कि प्रदेश में भाजपा के पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है, यही कारण है कि वह निरंतर नकारात्मक बयानबाजी कर रही है।
बता दें कि यूपी के नौ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जिनमें शामिल हैं – कानपुर जिले की सीसामऊ, अंबेडकर नगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद की गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, मैनपुरी की करहल, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीटें। इन सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
About Post Author