उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम धामी ने स्वच्छता अभियान में लिया भाग, क्यूआर कोड आधारित शिकायत प्रणाली की शुरुआत की

KNEWS DESK – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून के बन्नू स्कूल के ग्राउंड में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

 लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश 

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के बन्नू स्कूल के ग्राउंड में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मैदान में फैली गंदगी को खुद साफ कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और उन्हें अपने आसपास की सफाई बनाए रखने की अपील की।

ब्रेकिंग देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व  दिवस पर रेसकोर्स में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ...

क्यूआर कोड आधारित शिकायत सिस्टम की शुरुआत

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्यूआर कोड आधारित शिकायत प्रणाली की शुरुआत भी की। इस सिस्टम के माध्यम से लोग नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता संबंधित शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था नागरिकों को त्वरित समाधान प्रदान करेगी और स्वच्छता के काम को और अधिक पारदर्शी बनाएगी।

ब्रेकिंग देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व  दिवस पर रेसकोर्स में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ...

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने देहरादून नगर निगम के तहत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए क्यूआर स्कैनर की भी शुरुआत की। अब देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभों पर यह क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिन्हें स्कैन करके नागरिक स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह प्रणाली नागरिकों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का एक नया और सरल तरीका प्रदान करेगी।”

About Post Author