‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से दो दिवसीय पंजाब के दौरे पर, उपचुनाव में AAP उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार

KNEWS DESK – आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के दो दिन के दौरे पर हैं, जहां वे राज्य के चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार में हिस्सा लेंगे। केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार करेंगे। इस दौरान वे कई जनसभाओं और रैलियों में लोगों से संपर्क करेंगे।

पंजाब दौरे पर केजरीवाल की प्राथमिकताएं

बता दें कि आज से शुरू होने वाले अपने दौरे में, अरविंद केजरीवाल पंजाब के धनांसू क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ वे 19 जिलों से चुने गए 10,031 नए सरपंचों को शपथ दिलाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह एक राज्य स्तरीय साइकिल रैली के रूप में आयोजित किया जाएगा, और इस कार्यक्रम में केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद, 9 नवम्बर को केजरीवाल और भगवंत मान होशियारपुर के चब्बेवाल और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान, केजरीवाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे।

हरियाणा के भिवानी में AAP का बड़ा कार्यक्रम, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान  भी पहुंच रहे; 2024 पर है फोकस - Delhi CM Arvind Kejriwal and Punjab CM  Bhagwant Mann coming Bhiwani Haryana

पंजाब उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। इस उपचुनाव में डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा, और बरनाला सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा। AAP ने इन चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है। डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा, छब्बेवाल से ईशान छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो, और बरनाला से हरिंदर सिंह ढालीवाल उम्मीदवार बनाए गए हैं। इन उपचुनावों के लिए मतदान 20 नवम्बर को होगा। पहले यह चुनाव 13 नवम्बर को प्रस्तावित थे, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने तिथी बदलकर 20 नवम्बर निर्धारित की। राज्य में उपचुनाव के लिए कुल 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उपचुनाव के बाद नतीजे 23 नवम्बर को

इन उपचुनावों के नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे, जिनसे यह स्पष्ट होगा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और चुनावी जीत की गति किस दिशा में बढ़ रही है।

AAP की चुनावी रणनीति

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मजबूत चुनावी आधार तैयार किया है। पार्टी की रणनीति इस बार भी काफी आक्रामक और लोगों के बीच अपनी सरकार की नीतियों को पॉपुलर बनाने पर केंद्रित है। केजरीवाल की पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी प्रचार हमेशा प्रभावी रहा है, और इस बार भी वे एक मजबूत अभियान चला रहे हैं। इस चुनावी दौरे के दौरान केजरीवाल और मान पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद करेंगे और उनसे अपील करेंगे कि वे आम आदमी पार्टी को वोट देकर पंजाब में अच्छे governance और विकास को सुनिश्चित करें।

About Post Author