जम्मू कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा जारी, कई विधायकों को सदन से निकाला गया बाहर

KNEWS DESK, जम्मू कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। बीजेपी ने विशेष दर्जे के प्रस्ताव का विरोध किया। स्पीकर को 12 विपक्षी विधायकों और लंगेट से विधायक शेख खुर्शीद को मार्शल से बाहर निकलवाना पड़ा।

J-K विधानसभा में लगातार तीसरे दिन 370 पर बवाल, विधायकों के बीच हुई  धक्का-मुक्की और हाथापाई - jammu kashmir assembly huge ruckus on Article 370  BJP starts sloganeering as soon as session

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने ‘पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाए। बीजेपी विधायक आसन के सामने भी आ गए जिसके बाद अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने निर्देश दिया कि उन्हें बाहर निकाल दिया जाए। उन्हें बाहर निकाले जाने के फौरन बाद 11 और बीजेपी विधायकों ने विरोध करते हुए वॉक आउट किया। सदन में पिछले दो दिन से हंगामा हो रहा है क्योंकि बीजेपी विधायक प्रस्ताव पारित होने का विरोध कर रहे हैं। उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को प्रस्ताव पेश किया था जिसमें कहा गया था,‘‘ये विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटियों की अहमियत की पुष्टि करती है, जिसने जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति एवं हकों की रक्षा की और इन्हें एकतरफा ढंग से हटाए जाने पर चिंता जाहिर की।’’

About Post Author