KNEWS DESK, आज भारतीय शेयर बाजार में ओपनिंग के बाद गिरावट का रुख देखा गया है। हालांकि बाजार की शुरुआत में कुछ तेजी थी, लेकिन ओपनिंग के कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नकारात्मक दिशा में कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329.28 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212 के स्तर पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 115 अंक टूटकर 24,083.80 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
बैंक निफ्टी और मार्केट कैप पर नजर
सेंसेक्स और निफ्टी के साथ-साथ बैंक निफ्टी में भी दबाव नजर आ रहा है, क्योंकि बैंक निफ्टी 100 अंक से अधिक गिर चुका है। बीएसई का मार्केट कैप 447.19 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बीएसई पर कुल 3,274 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिनमें से 1,399 शेयरों में तेजी और 1,789 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
शेयर बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 70.11 अंक की हल्की तेजी के साथ 79,611.90 के स्तर पर खुला था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ 24,207 के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन शुरुआती मिनटों में ही ये दोनों इंडेक्स गिरावट की ओर बढ़ गए। शेयर बाजार में कुछ शेयरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जबकि कुछ अन्य में गिरावट है। पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है, वहीं मिडकैप आईटी सेक्टर में भी अच्छा रुझान बना हुआ है।
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की स्थिति
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में उछाल देखी जा रही है, जबकि 8 शेयरों में गिरावट का रुख है। प्रमुख गेनर्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले शामिल हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लॉसर्स
निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी देखी जा रही है, जबकि 19 शेयरों में गिरावट जारी है। निफ्टी के टॉप गेनर्स में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंडाल्को और बजाज ऑटो शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर्स में ट्रेंट, बीपीसीएल, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और डॉ रेड्डीज के शेयरों का नाम है।