शाहरुख खान के ‘अंजाम’ फिल्म में काले हिरण को लेकर दिए गए बयान से नाराज था फैजान, कहा- बिश्नोई समाज हमारे साथ

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। सलमान खान को मिली धमकी और हाल ही में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर में रहने वाले फैजान खान नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की। पुलिस को फैजान का नाम इसलिए मिला क्योंकि धमकी देने वाले फोन नंबर का आखिरी लोकेशन रायपुर में पाया गया।

Film wrap: शाहरुख खान हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, एक्टर फ‍िरोज खान का हार्ट  अटैक से निधन - shah rukh khan discharged from hospital firoz khan died due  to heart attack tmovk - AajTak

धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की टीम ने दर्ज करवाई शिकायत

धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की टीम ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पाया गया कि जिस फोन नंबर से धमकी मिली थी, वह रायपुर में रहने वाले फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। तुरंत कार्रवाई करते हुए बांद्रा पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और फैजान से पूछताछ की।

फैजान का दावा: फोन खो गया था, उसने धमकी नहीं दी

पुलिस पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल फोन 2 नवंबर को ही चोरी हो गया था और इसकी शिकायत उसने खमारडीह थाने में कर दी थी। उसका कहना है कि उसने खुद शाहरुख खान को धमकी नहीं दी है। हालांकि, फैजान ने शाहरुख से नाराजगी जताई और इसकी वजह फिल्म ‘अंजाम’ के एक डायलॉग को बताया, जिसमें हिरण का उल्लेख था। इस डायलॉग को लेकर फैजान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी भेजी थी और फिल्म को बैन करने की मांग की थी।

बिश्नोई समाज का समर्थन

फैजान खान का कहना है कि शाहरुख के डायलॉग को लेकर शिकायत करने के बाद से बिश्नोई समाज के लोग भी उनके समर्थन में हैं। फैजान ने बताया कि बिश्नोई समाज के लोग हिरणों के संरक्षण के लिए पहचाने जाते हैं, इसलिए उनकी भी यही भावना है कि इस तरह के डायलॉग को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

रायपुर में हुई दो घंटे की पूछताछ

रायपुर के सीएसपी अजय कुमार के अनुसार, फैजान से पुलिस ने करीब दो घंटे पूछताछ की। पुलिस ने फैजान से धमकी के समय और उसकी लोकेशन के बारे में सवाल किए। पूछताछ के दौरान फैजान से यह भी पूछा गया कि क्या उसने शाहरुख से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी, जिसका उसने सख्ती से खंडन किया।

14 नवंबर को फिर से पेशी का आदेश

बांद्रा पुलिस ने फैजान को पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया है, लेकिन उसे 14 नवंबर को फिर से पुलिस के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अभी भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि धमकी के पीछे की असली वजह क्या है।

About Post Author