एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री शाह बोले- “केंद्र सरकार जल्द ही ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी और स्ट्रेटेजी’ लेकर आएगी”

KNEWS DESK, दिल्ली में आज से दो दिवसीय एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य रूप से शामिल होंगे। उन्होंने आज की कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों को लेकर बात भी की।

आतंकी इकोसिस्टम को पूरी तरह से ध्वस्त करने की जरूरत, तभी लड़ाई होगी पूरी : अमित शाह - Amit Shah said Terror ecosystem needs to be completely destroyed only then the fight

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज की कॉन्फ्रेंस यानी गुरुवार को कहा कि केंद्र अगले कुछ महीनों में ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी और स्ट्रेटेजी’ को लेकर आएगी। उन्होंने आज की कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की। दिल्ली की इस एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, “टेररिस्ट और टेररिज्म के इको-सिस्टम से लड़ने के लिए गृह मंत्रालय ने जो प्रोएक्टिव अप्रोच बनाया है। उसमें हम एक अगला कदम लेकर आ रहे हैं। कुछ ही महीनों में ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी और स्ट्रेटेजी’ को लेकर हम आएंगे। जिसमें आप सबकी भूमिका अहम होगी।” वहीं सम्मेलन में कई राज्यों की केंद्रीय एजेंसियों और सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

About Post Author