Jharkhand Assembly Election 2024: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भाजपा पर कसा तंज

KNEWS DESK, झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते. सभी नेता एक-दूसरे के ऊपर निशाने साध रहे हैं। सीएम सोरेन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में अब केवल कुछ दिन बाकी हैं। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। मतदान में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं। इसके साथ ही 11.84 लाख युवा इस चुनाव में पहली बार वोट डालने के पात्र होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा को चुनौती दी और कहा, “अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों?” सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर उनकी छवि को खराब करने में लगी है। उन्होंने कहा, “बीते कुछ महीनों से ED, CBI और अन्य एजेंसियों का सहारा लेकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है। अरबों रुपये खर्च कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।”

सोरेन ने भाजपा सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि पांच साल तक राज्य में भाजपा की सरकार रही, लेकिन उसके कार्यकाल में जनता के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा, “रघुबर सरकार के पांच साल सिर्फ हाथी उड़ा रहे थे, 13,000 स्कूल बंद कर दिए गए, 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए, और राज्य में कोई JPSC परीक्षा नहीं हुई।” सीएम सोरेन ने आगे कहा कि भाजपा ने राज्य में पिछले पांच सालों में किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “पांच साल में वृद्धा पेंशन नहीं बढ़ाई गई, पारा शिक्षकों और सेविकाओं पर लाठियां चलाई गईं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की बजाय उन्हें साइकिल बनाने और केला बेचने की सलाह दी गई।” सोरेन ने यह भी सवाल उठाया कि क्यों झारखंड की बिजली बांग्लादेश को बेची गई और क्यों राज्य में लोगों के लिए कोई प्रभावी योजनाएं नहीं लाई गईं। “क्या कारण था कि बहनों के लिए मंईयां सम्मान योजना का प्रस्ताव नहीं आया?”

 

About Post Author