KNEWS DESK, दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। यह अब ‘बेहद खराब’ श्रेणी में प्रवेश कर चुकी है। शहर में सुबह से ही स्मॉग छाया दिख रहा है।
दिल्ली में गुरुवार सुबह स्मॉग छाया हुआ था। साथ ही एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में थी। दिल्ली में सुबह 8:05 बजे एक्यूआई 366 दर्ज किया गया था। वहीं ‘गंभीर’ श्रेणी वाली जगहों में कई नामचीन इलाके शामिल है जैसे आनंद विहार का एक्यूआई 427, जहांगीरपुरी का 427, वजीरपुर का 425, अशोक विहार का 416 और बवाना का 413 दर्ज किया गया। तीन दिन से दिल्ली का एक्यूआई “बेहद खराब” रेंज के सबसे ऊंचे स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। बुधवार सुबह 9 बजे एक्यूआई 356, सोमवार को 373 और मंगलवार को 384 दर्ज किया गया था।
बता दें कि एक्यूआई रेंज में 0-50 को “अच्छा,” 51-100 को “संतोषजनक,” 101-200 को “मध्यम,” 201-300 को “खराब,” 301-400 को “बहुत खराब” और 401-500 को “गंभीर” माना जाता है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहने की उम्मीद है। साथ ही दिन और रात में स्मॉग रहेगा।