KNEWS DESK, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उत्तराखंड में हरिद्वार के कुछ संत खुश हैं। जिसकी खुशी उन्होंने अपने तरीके से पूजा-अर्चना करके मनाई।
हरिद्वार में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुशी मनाते हुए संतों ने प्रेमनगर आश्रम घाट महादेव पर खास पूजा की और गंगाजल से अभिषेक कर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत विश्व शांति के लिए महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से भारत को फायदा होगा। उन्होंने ट्रंप की तस्वीर पर तिलक लगाकर नारे भी लगाए।
वरिष्ठ महामंडलेश्वर वेदमूर्ति नंद ने कहा, ”2017 से लेके 2021 तक, जब उनका कार्यकाल रहा, तो कहीं भी इस तरह की अस्थिरता नहीं हुई। लेकिन जैसे ही वो हटे, आज पूरा विश्व जो है, वो विश्व युद्ध के कगार पर खड़ा है। इसलिए डोनाल्ड ट्रंप को आना परम आवश्यक था और साधु-संतों ने संकल्प लिया था कि इस बार डोनाल्ड ट्रंप को लाना है और हमने मां पीताम्बरा बगलामुखी का अनुष्ठान किया, जो कभी असफल नहीं होता है। वे महाबगला की राजनैतिक देवी है और राजनीति में सारी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। जो हमने मंत्र किए, जो आहूति हमने दिया, वो पूर्ण रूप से सफल हुई और भारी मतों से डोनाल्ड ट्रंप विजयी हुए हैं। जहां भी हिंदू प्रताड़ित हो रहा है, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, क्योंकि उन्होंने मुखर होके कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं होगा। इसलिए साधु-संतों ने उनके लिए जीत की कामना की और मां गंगा की कृपा से साथ ही महादेव की कृपा से और मां बगलामुखी की कृपा से उन्होंने भारी मतों से जीत प्राप्त हुई।”