अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, पीएम मोदी के साथ दुनियाभर के कई अन्य नेताओं ने भी दी बधाई

KNEWS DESK, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। अमेरिकी मीडिया के हवाले से खबरें आई हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने जा रहे हैं। ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

Donald Trump heaps praise on PM Modi said Indian PM Friend of mine nicest human being बाहर से पिता जैसे दिखते हैं मोदी, मेरे अच्छे दोस्त; ट्रंप ने जमकर की तारीफ, विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने में देर नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकरण करने की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।”

कंगना रनौत ने भी दी बधाई

बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। कंगना ने ट्रंप की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए इसे “शानदार” बताया और कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत होगी। कंगना ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि ट्रंप की जीत से दुनिया में एक नया नेतृत्व सामने आएगा, जो वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।

ट्रंप की जीत पर दुनियाभर के अन्य नेताओं ने भी दी बधाई

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक- सुनक ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि वह ब्रिटेन और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। सुनक ने यह भी कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन- पुतिन ने भी ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में रूस और अमेरिका के रिश्तों में सुधार की उम्मीद है। पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के लिए यह अवसर है कि वे एक नए दृष्टिकोण के साथ वैश्विक मामलों में सहयोग करें।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू- नेतन्याहू ने ट्रंप को बधाई दी और कहा कि उनका कार्यकाल इजराइल और अमेरिका के रिश्तों के लिए एक “स्वर्णिम युग” जैसा होगा। नेतन्याहू ने ट्रंप के साथ मिलकर मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने की उम्मीद जताई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.