‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में अमिताभ बच्चन से हुई ऐतिहासिक भूल, एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे ने की माफी की मांग

KNEWS DESK – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (केबीसी) के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। शो की शुरुआत 12 अगस्त, 2024 को हुई थी और अब तक इसके 32 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। इसमें अब तक कई कंटेस्टेंट्स ने लाखों रुपये जीते हैं और एक ने एक करोड़ रुपये जीतकर शो के पहले करोड़पति का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन हाल ही में एक एपिसोड के दौरान हुई गलती ने शो को विवादों में घेर लिया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और शो की रिसर्च टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

जुबैदा की गलत जानकारी से हुआ विवाद

दरअसल, हाल ही में वरुण धवन और डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके शो में अपनी नई सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के लिए आए थे। उसी एपिसोड में भारत की पहली टॉकी फिल्म ‘आलम आरा’ की अभिनेत्री जुबैदा से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जो विवाद का कारण बन गया। सवाल था: “इनमें से कौन सी एक्ट्रेस के पति, जोधपुर के महाराजा हनुमत सिंह के साथ प्लेन क्रैश में दुखद निधन हुआ था?” इसके जवाब में दर्शकों को चार विकल्प दिए गए:

  • A. सुलोचना
  • B. मुमताज
  • C. नादिरा
  • D. जुबैदा

इसका सही जवाब जुबैदा था, जो वरुण और डीके ने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सही दिया। हालांकि, सवाल का जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने जुबैदा को लेकर जो जानकारी दी, उसमें एक बड़ी गलती सामने आई। उन्होंने कहा कि जुबैदा, जो ‘आलम आरा’ की एक्ट्रेस थीं, वही जोधपुर के महाराजा हनुमत सिंह की पत्नी थीं, जबकि ये तथ्य असत्य है।

जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने की आपत्ति

इस गलत जानकारी से नाराज होकर जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर केबीसी मेकर्स और अमिताभ बच्चन की आलोचना की। खालिद मोहम्मद, जो कि एक निर्देशक, स्क्रीन राइटर और फिल्म समीक्षक भी हैं, ने कहा कि उनके माता-पिता के बारे में यह तथ्य गलत था। उन्होंने लिखा, “जब ‘आलम आरा’ बनी थी, तब मेरी मां जुबैदा बेगम का जन्म भी नहीं हुआ था। केबीसी को इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए।” खालिद ने अपनी मां के एक्टिंग से जुड़ी चाहत का भी जिक्र किया और बताया कि उनके नाना ने उन्हें फिल्म में काम करने की इजाजत नहीं दी थी।

https://x.com/Jhajhajha/status/1852221041491554575

शो की रिसर्च टीम पर उठे सवाल

खालिद मोहम्मद ने आगे कहा, “केबीसी जैसी प्रतिष्ठित शो की रिसर्च टीम से ऐसी गलती होना बेहद निराशाजनक है।” शो की रिसर्च टीम की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने भी अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी शो की टीम से कैसे इतनी बुनियादी जानकारी में गलती हो सकती है, और क्या इस मामले में माफी मांगी जाएगी।

शो की प्रतिष्ठा पर सवाल

इस पूरे मामले ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे प्रतिष्ठित शो पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो ज्ञान और तथ्यपरकता का प्रतीक माना जाता है। अमिताभ बच्चन द्वारा शो में दी गई जानकारी का बड़ी संख्या में दर्शक अनुसरण करते हैं, और ऐसे में किसी भी ऐतिहासिक या सांस्कृतिक तथ्य में गलती की गुंजाइश नहीं होती। हालांकि, चैनल की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, और न ही माफी मांगी गई है।

फैंस की उम्मीदें और शो का भविष्य

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 16 अपनी शानदार शुरुआत के बावजूद इस विवाद का सामना कर रहा है। अमिताभ बच्चन ने हमेशा अपनी सादगी और ज्ञान से शो में चार चांद लगाए हैं, और यह घटना उनके और शो के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है। इस घटना के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शो की रिसर्च टीम भविष्य में ऐसी गलतियों से बचेगी और ऐतिहासिक तथ्यों को ध्यान से परखेगी।

About Post Author