Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा और बांदीपोरा में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी, मुठभेड़ जारी

KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर इन दोनों क्षेत्रों में संयुक्त अभियान शुरू किया।

J-K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी -  jammu kashmir Kupwara Encounter between security forces and terrorists  firing continues ntc - AajTak

जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के मार्गी, लोलाब और आसपास के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ और इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। वहीं इसके अलावा बांदीपोरा जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। बुधवार को भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुई थी जब भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। यह ऑपरेशन अब भी जारी है।

बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को श्रीनगर में संडे बाजार के पास एक ग्रेनेड हमला हुआ था। यह हमला टीआरसी ऑफिस के पास स्थित संडे बाजार में हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और हमलावरों की तलाश शुरू की। वहीं इसी प्रकार एक दिन पहले यानी 2 नवंबर को श्रीनगर के खानयार इलाके में भी सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया था, जबकि एक अन्य घायल हो गया था। सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.