ओडिशा: पुरी में जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें, मंदिर प्रशासन ने एएसआई से सर्वेक्षण की मांग की

KNEWS DESK, ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें आ गईं हैं।  जिससे मंदिर की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं। वहीं  मंदिर प्रशासन ने एएसआई से सर्वेक्षण की मांग की।

ओडिशा सरकार ने मरम्मत के लिए एएसआई से मदद मांगी | Odisha government sought help from ASI for repairsओडिशा सरकार ने मरम्मत के लिए एएसआई से मदद मांगी

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई से 12वीं सदी में बने इस मंदिर की चारदीवारी का वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग की है। अधिकारियों के मुताबिक मंदिर में दरारें दिखने लगी हैं। जोकि मंदिर को लेकर चिंता का विषय बन गईं हैं। बता दें कि मंदिर के रख-रखाव का जिम्मा एएसआई के पास है। इसलिए इससे सर्वे कराने की मांग की गई है।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अरविंद पाधी ने एएसआई को अपने पत्र में मंदिर परिसर में दरारें दिखने की शिकायत की है। आनंद बाजार के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए टेंडर निकाला गया है। ये मंदिर के अंदर है। जहां से लोग प्रसाद लेते हैं। इस बीच मंदिर प्रशासन ने मरम्मत के लिए एएसआई को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

About Post Author