KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि “यह समय बंटने का नहीं है, बल्कि एकजुट रहने का है।” योगी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम पर कड़ा हमला करते हुए उन्हें मुग़ल सम्राट औरंगजेब से तुलना की और आरोप लगाया कि जिस तरह से औरंगजेब ने देश को लूटा, उसी तरह आलमगीर आलम ने झारखंड राज्य को लूटा। आलमगीर आलम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
‘एक रहो और नेक रहो’ – योगी की एकजुटता की अपील
हजारीबाग में आयोजित रैली में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के लिए समर्थन जुटाते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “बीजेपी लाओ और ‘एक रहो और नेक रहो’। यह समय बंटने का नहीं है। देश का इतिहास इसका गवाह है, जब भी हमें जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर बांटा गया, हमें उसकी कीमत चुकानी पड़ी।” योगी ने स्पष्ट किया कि जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करना देश और समाज के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, “जो लोग हमें बांटने का काम कर रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। उनके लिए भारत की एकता और अखंडता कोई मायने नहीं रखती। वे केवल अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, चाहे वह देश के खिलाफ क्यों न हो। यह बंटने का समय नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी की मानसिकता के अनुसार काम करने का समय है।”
भाजपा की सुरक्षा और विकास की गारंटी
झारखंड के कोडरमा में आयोजित एक अन्य रैली में मुख्यमंत्री ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि भाजपा ही देश की सुरक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और स्वाभिमान की गारंटी दे सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विकास और विरासत के बीच समन्वय की गारंटी है।
उन्होंने अयोध्या में दीपोत्सव का उदाहरण देते हुए कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में दीपोत्सव हो रहा है, जो 500 वर्षों बाद संभव हो पाया है। यह भाजपा ही है जो भारतीय संस्कृति और मूल्यों का सम्मान करते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है।”
‘माफिया का इलाज भाजपा ही कर सकती है’
योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मौजूदा हालात पर भी बयान दिया और कहा कि यह चुनाव उन लोगों को जवाब देने का अवसर है जिन्होंने राज्य के लोगों को धोखा दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने राज्य में कोई ईमानदार योजना लागू नहीं की, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया और वहां का माहौल बदल दिया।”
उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कामकाज का हवाला देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में पहले माफिया और गुंडों का राज था, लेकिन जब से राज्य में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई है, तब से हर अपराधी या तो संत बन गया है या फिर उसे उसकी सजा मिल चुकी है। माफिया का इलाज सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।”