सुनील गावस्कर: अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं तो बुमराह को पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की कप्तानी करनी चाहिए

KNEWS DESK, सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तानी को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं तो बुमराह को पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की कप्तानी करनी चाहिए।

Rohit Sharma should not captain if he misses 2 Tests in Australia: Gavaskar  - India Today

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा और रोहित के पहले मैच में नहीं रहने की संभावना है हालांकि उनके सीरीज के दूसरे मैच से टीम में शामिल होने की उम्मीद है। वहीं इस पर महान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि अगर भारत के कप्तान रोहित शर्मा आगामी मार्की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, तो जसप्रीत बुमराह को पूरे दौरे के लिए टीम का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित जब भी आएं तो एक खिलाड़ी के तौर पर ही सीरीज में हिस्सा लें। हालांकि रोहित अभी शेड्यूल को लेकर निश्चित नहीं हैं। रोहित की अनुपस्थिति में पर्थ में बुमराह टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.