कौशल पखवाड़ा शिविर के तहत युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत बैच तैयार

KNEWS DESK – जिले में युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसके तहत युवाओं से उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। इस शिविर का आयोजन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, रायपुर के निर्देशानुसार 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 के बीच जिले के प्रत्येक विकासखंड की दो-दो ग्राम पंचायतों में किया गया था। इसमें 14 से 45 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया और अपनी पसंद के कोर्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया।

इस पखवाड़े के दौरान जिले के युवाओं में कंप्यूटर सिलाई, ब्यूटी पार्लर, नर्सिंग, टैक्सी ड्राइविंग, रिटेल और अन्य क्षेत्रों में रुचि दिखाई गई, जिसके परिणामस्वरूप कुल 244 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों के आधार पर दो बैच तैयार किए गए हैं, जिनकी ट्रेनिंग गरियाबंद जिले के लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित की जाएगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के विवरण:

  1. ब्यूटी पार्लर कोर्स:
    • बैच में 30 लाभार्थियों का चयन
    • प्रशिक्षण अवधि: 05 नवम्बर 2024 से 21 मार्च 2025 तक
  2. जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स:
    • बैच में 30 लाभार्थियों का चयन
    • प्रशिक्षण अवधि: 05 नवम्बर 2024 से 21 दिसम्बर 2024 तक
  3. डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स:
    • प्रत्येक कोर्स में 30-30 लाभार्थियों का बैच
    • प्रशिक्षण प्रारंभ: 11 नवम्बर 2024 से प्रस्तावित

कौशल प्रशिक्षण से लाभ

इस पहल का उद्देश्य युवाओं को हुनरमंद बनाकर उनकी रोजगार योग्यता को बढ़ाना और आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज में आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, ताकि लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार सुविधा मिल सके।

कौशल विकास विभाग द्वारा की गई इस योजना से न केवल युवाओं को रोज़गार के अवसर मिलेंगे, बल्कि उन्हें उनके चुने हुए क्षेत्रों में एक सशक्त भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का मार्ग भी मिलेगा। इस प्रयास से जिले में कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान होगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नये द्वार खुलेंगे।

About Post Author