मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, शादी के 4 महीने बाद ही अलग हो गया था कपल

KNEWS DESK –  बॉलीवुड में एक और दुखद खबर आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी और पूर्व अभिनेत्री हेलेना ल्यूक का 3 नवंबर को अमेरिका में निधन हो गया। हेलेना, जिन्होंने कुछ सालों तक बॉलीवुड में काम किया था, अपने जीवन के आखिरी वर्षों में यूएसए में ही रह रही थीं। जानकारी के मुताबिक, उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी, लेकिन उन्होंने किसी डॉक्टर से इलाज नहीं कराया। यह खबर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर साझा की।

मिथुन चक्रवर्ती की पहली बीवी हेलेना ल्यूक अब कहां हैं, क्या करती हैं? 4  महीने में ही टूट गई थी शादी! - mithun chakraborty first wife helena luke  second wife yogita bali

खराब स्वास्थ्य और अचानक हुआ निधन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हेलेना की तबीयत लंबे समय से ठीक नहीं थी। वे यूएसए में अकेली रह रही थीं और वहां किसी प्रकार का मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं ले रही थीं। 3 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। हेलेना बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से एक थीं, जो 80 के दशक में हिंदी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बाद में उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

मिथुन चक्रवर्ती के साथ शादीशुदा जिंदगी

मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक की मुलाकात बॉलीवुड में हुई थी और दोनों को पहली नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और सिर्फ 4 महीने के भीतर ही टूट गई। एक पुराने इंटरव्यू में हेलेना ने अपनी शादी को “एक बुरा सपना” बताया था और यह भी कहा कि काश यह सब एक सपना ही होता। दिलचस्प बात यह है कि तलाक के बाद उन्होंने मिथुन से किसी प्रकार की ऐलिमनी नहीं ली और यहां तक कहा कि मिथुन को उनसे सच्चा प्यार कभी था ही नहीं।

फिल्मों में भी नहीं मिला मुकाम

मिथुन से तलाक के बाद हेलेना ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने की कोशिश की। उन्होंने ‘मर्द’ जैसी हिट फिल्म में भी काम किया, जिसमें उन्होंने एक ब्रिटिश रानी का यादगार किरदार निभाया था। इसके अलावा, वे ‘भाई आखिर भाई होता है’, ‘ये नजदीकियां’, ‘रोमांस’, ‘साथ साथ’, ‘जुदाई’, ‘एक नया रिश्ता’, ‘आओ प्यार करें’ और ‘दो गुलाब’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। हालांकि, इन फिल्मों में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में असफल रहीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अमेरिका शिफ्ट हो गईं, जहां उन्होंने बाकी का जीवन बिताया।

हेलेना की जिंदगी से सीखने लायक बातें

हेलेना ल्यूक की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। बॉलीवुड में उन्हें पहचान नहीं मिली, और उनकी शादीशुदा जिंदगी भी अस्थिर रही। लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जिया और एक आत्मनिर्भर इंसान बनने का प्रयास किया। उनकी जिंदगी हमें यह सीख देती है कि कभी-कभी हमें खुद के साथ समझौता करने की बजाय आगे बढ़ने की हिम्मत दिखानी चाहिए।

About Post Author