KNEWS DESK- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए एक भीषण बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है। सोमवार को मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई, जिसमें अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
हादसे के समय बस में 45 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें एसएसपी अल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस की टीम भी शामिल हुई।
कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों को इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
सीएम धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।” उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने की आवश्यकता पड़ने पर निर्देश जारी किए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ यात्री अभी भी बस में फंसे होने की खबर है। प्रशासन की टीमें उन्हें बाहर निकालने के लिए प्रयासरत हैं।
ये भी पढ़ें- CM योगी को धमकी देने वाली महिला रिहा, पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने छोड़ा