यूपी, पंजाब और केरल में 14 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की बदली तारीख, अब 13 नहीं 20 नवंबर को होगी वोटिंग

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल की 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। अब ये उपचुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने यह निर्णय विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर लिया है, जो इन राज्यों में चुनावी क्षेत्रों में प्रभाव डाल सकते हैं।

यूपी, पंजाब और केरल में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में बदलाव, नई तारीख  अब 20 नवंबर- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | change in by elections  to be held

चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस, भाजपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और अन्य राजनीतिक दलों के अनुरोध पर यह फैसला किया गया। आयोग ने कम मतदान की संभावना को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया। विशेष रूप से प्रकाश पर्व और तुलसी विवाह जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव की तारीखों में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि इस बदलाव से उम्मीद जताई जा रही है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे, जिससे चुनावी नतीजों पर व्यापक असर पड़ सकता है। सभी राजनीतिक दल अब इस नई तारीख के अनुसार अपनी चुनावी रणनीतियों को फिर से तैयार करेंगे।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.