KNEWS DESK- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा की ‘जनविरोधी’ नीतियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये नीतियां भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वे विपक्ष के खिलाफ ‘झूठ’ बोलने के बजाय चुनावी रैलियों में देश के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दें।
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आम नागरिकों से उनका सारा पैसा लूटकर आपने जो आर्थिक उथल-पुथल मचाई है, उस पर एक नजर डालिए। त्योहारों का उल्लास भी भारत की अर्थव्यवस्था को उत्साहित नहीं कर सका।” उन्होंने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था कम खपत, उच्च मुद्रास्फीति, बढ़ती असमानता और निवेश में कमी जैसी समस्याओं का सामना कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि खाद्य महंगाई 9.2 प्रतिशत तक पहुँच गई है, जबकि सब्जियों की मुद्रास्फीति अगस्त में 10.7 प्रतिशत थी और सितंबर 2024 में यह 36 प्रतिशत तक पहुँच गई। उन्होंने कहा कि एफएमसीजी क्षेत्र में मांग में भारी गिरावट आई है, और बिक्री में वृद्धि एक साल में 10.1 प्रतिशत से घटकर केवल 2.8 प्रतिशत रह गई है।
खरगे ने आगे कहा, “एफएंडबी क्षेत्र में तेजी जो पहले दोहरे अंकों में हुआ करती थी, अब घटकर 1.5-2 प्रतिशत रह गई है। घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर आ गई है। सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ऑटोमोबाइल बिक्री में 2.3 प्रतिशत की गिरावट आई है, और दोपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2018 के स्तर को पार नहीं कर पाई है। खरगे ने निष्कर्ष निकाला कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुँच रहा है। इस तरह, खरगे ने भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन की आलोचना करते हुए आम जनता के मुद्दों को उठाने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें- सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने 13 साल बाद फिर से रचाई शादी, वेडिंग एनिवर्सरी पर बच्चों के साथ मनाया जश्न