भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हार के तुरंत बाद लिया फैसला

KNEWS DESK, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ये ऐलान न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद लिया। इस रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद वे रिटायरमेंट ले लेंगे।

Wriddhiman Saha ने अपनी बंगाल वापसी पर की मीडिया से बात | ESPNcricinfo

भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। 40 साल के बंगाल के विकेटकीपर ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 40 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले हैं।

साहा ने रविवार देर रात अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, “क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद ये सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। रिटायर होने से पहले मैं बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए आखिरी बार सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी में खेलूंगा।” उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “आइए इस सीजन को यादगार बनाएं।” पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर किए जाने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की रेड-बॉल टीम का हिस्सा थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.