दिल्ली सीएम आतिशी ने छठ घाट का किया निरीक्षण, बीजेपी पर लगाया पूर्वांचल विरोध का आरोप

KNEWS DESK-  दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को ITO स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से छठ पर्व को धूमधाम से मनाने का अवसर मिला है, और इस दौरान बीजेपी को पूर्वांचल के प्रति विरोधी बताते हुए कटाक्ष किया।

आतिशी ने अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि छठ पर्व हमारे पूर्वांचली भाईयों और बहनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और यह उनकी आस्था का प्रतीक है।

सीएम ने कहा, “जब से अरविंद केजरीवाल जी की सरकार आई है, तब से छठ के पर्व को जो सम्मान मिला है, वह शायद इससे पहले कभी नहीं मिला। 2014 में दिल्ली में केवल 60 जगहों पर छठ पूजा होती थी, लेकिन आज दिल्ली में 1000 से अधिक शानदार छठ घाट बनाए गए हैं।”

आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार का पूरा तंत्र इस पर्व की तैयारी में जुटा हुआ है। सभी मंत्री और विधायक छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि पर्व को सफलतापूर्वक मनाया जा सके। इस तरह, आतिशी ने छठ पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा और बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे पूर्वांचल के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही हैं।

ये भी पढ़ें-  कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर घटी थी एक डरानी घटना, बोले- ‘किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर..’

About Post Author