KNEWS DESK, जम्मू कश्मीर में नई जिला समिति ने द्रास का दौरा किया। जिसके चलते कई मुद्दों पर टूरिस्ट डाक-बंगले में चर्चा की गई। साथ ही कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल थे।
लद्दाख की नई जिला समिति ने स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से मिलने और नए जिलों के गठन पर उनका नजरिया जानने के लिए सोमवार को कारगिल के द्रास का दौरा किया। ये चर्चा द्रास के टूरिस्ट डाक-बंगले में हुई। अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन की अगुवाई वाली समिति में सदस्य काचो असफंदयार खान, त्सेरिंग अंगचोक और एलएएचडीसी कारगिल के उपायुक्त/सीईओ और श्रीकांत बालासाहेब सुसे शामिल थे। उन्होंने जिला पुनर्गठन के मामले में जरूरतों को समझने के लिए लोगों, संगठनों और राजनैतिक दलों का रिप्रेजेंटेशन करने वाले प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में अंजुमन सोफिया नूरबख्शिया, कादिम हनीफिया जामा मस्जिद द्रास, गोसिया हनीफिया जामा मस्जिद, जमीयत अहल-हदीस मुरादबाग, जाफरिया जामा मस्जिद द्रास, आईकेएमटी विंग द्रास के समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे। हर ग्रुप ने अपने-अपने विचार शेयर किए। प्रतिनिधिमंडल में इलाके के दो पार्षद अब्दुल वाहिस और अब्दुल समद भी मौजूद थे और उन्होंने भी लोगों की मांगें सुनीं।