KNEWS DESK – बिहार पुलिस ने शनिवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को फोन पर धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी होने का दावा किया था।
चिट्ठी लिखकर की थी सुरक्षा बढ़ाने की अपील
आपको बता दें कि बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम महेश पांडेय है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है।
पुलिस के मुताबिक मीडिया में आई रिपोर्टों के आधार पर मामला दर्ज किया गया। फोन करने वाले की पहचान दिल्ली में रहने वाले निवासी महेश पांडे के रूप में हुई है। “दुबई के एक नंबर से” कॉल आने के बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की अपील की थी। पुलिस ने कहा है कि उसे अभी तक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ पांडे का कोई संबंध नहीं मिला है। जिस मोबाइल सेट से पांडे ने कॉल किया था, पुलिस ने वो फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है।
धमकी का मामला क्या है?
हाल ही में पप्पू यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के हत्या के मामले में बयान दिया था। इसके चलते उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने की सूचना मिली। सांसद यादव ने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर जानकारी दी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर मुझे मारना है तो मार दो, मैं अपना काम करता रहूंगा।” उन्होंने पूर्णिया के सहायक खजांची थाने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और अन्य आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई।
आरोपी की गिरफ्तारी
महेश पांडेय को दिल्ली के सेक्टर 4 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड को बरामद किया है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पहले एक पूर्व सांसद या विधायक के पास काम करता था और हाल ही में यूएई गया था।
आरोपी ने यूएई में अपनी साली के नाम पर एक सिम कार्ड खरीदा था, जिसे उसने भारत लौटने पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लिए इस्तेमाल किया। उसने गूगल पर पप्पू यादव का नंबर खोजकर उसे धमकी भेजी।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने महेश पांडेय की पत्नी के मोबाइल और सिम कार्ड को भी जब्त किया है। मामले में केहाट थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एनसीआर दर्ज किया है। यह गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है।