KNEWS DESK – दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज एक भारतीय मूल के व्यक्ति के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में व्यक्ति ने सेलेना से ‘जय श्री राम’ कहने का अनुरोध किया, लेकिन सेलेना ने इस नारे को दोहराने की जगह बस मुस्कुराते हुए “थैंक यू हनी” कहकर जवाब दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पल्लव पालीवाल ने किया वीडियो शेयर
इस वीडियो को फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “हमारे एक फॉलोअर ने सेलेना गोमेज से मुलाकात की और उन्हें दिवाली के मौके पर ‘जय श्री राम’ कहने का अनुरोध किया। इस पर सेलेना ने दोस्ताना अंदाज में मुस्कुराते हुए व्यक्ति को जवाब दिया, लेकिन नारा नहीं दोहराया।” पल्लव का कहना है कि यह वीडियो हाल का ही है, लेकिन सेलेना के मेकअप और हेयरस्टाइल के कारण कुछ लोग इसे पुराना मान रहे हैं।
वीडियो पर आए नेगेटिव कमेंट
वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों की ओर से इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स इसे हास्यास्पद मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इस पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हमें हमारे धर्म को विदेशी मान्यता दिलाने की जरूरत नहीं है। ऐसे काम से खुद को और दूसरों को शर्मिंदा करना बंद करें।” इस कमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर ‘धर्म की पहचान’ और ‘संस्कृति का आदर’ जैसे मुद्दों पर बहस छिड़ गई है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
लोगों की प्रतिक्रिया में सबसे खास बात यह है कि जहां एक ओर कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति के प्रति सेलेना का सम्मान न देने का संकेत मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ का कहना है कि किसी विदेशी सिलेब्रिटी से ऐसे अनुरोध करना उचित नहीं है। एक यूजर ने लिखा, “सेलेना गोमेज से ‘जय श्री राम’ कहने का अनुरोध करना और फिर उनकी प्रतिक्रिया पर नेगेटिव कमेंट करना सही नहीं है। हमारी संस्कृति हमें विनम्रता सिखाती है। विदेशी सिलेब्रिटीज़ से ऐसी अपेक्षा रखना सही नहीं है।”
क्या यह वीडियो है हाल का?
पल्लव पालीवाल के अनुसार, यह वीडियो हाल ही का है, लेकिन कई लोगों का कहना है कि सेलेना के मेकअप और हेयरस्टाइल को देखकर यह पुराना भी हो सकता है। हालांकि, वीडियो के समय को लेकर कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है।