Delhi: “दिवाली पर एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने के लिए लोगों का शुक्रिया” – पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

KNEWS DESK – दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली पर राजधानी के ज्यादातर लोगों ने पटाखे नहीं जलाए और वे इसके लिएलोगों का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पटाखे न जलाने की वजह से एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने में मदद मिली।

दिल्ली में आज भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, जानें किस इलाकों में कितना  है AQI?

दिवाली के दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से बचा रहा, जिसका श्रेय राजधानी के नागरिकों की जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार को दिया जा रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने इस साल पटाखे नहीं जलाए, जिससे प्रदूषण स्तर में कमी आई है।  राय ने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर लोगों ने पटाखों पर लगाए गए बैन को माना लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने पटाखे जलाए। उनका मानना है कि अगर लोग प्रतिबंध को पूरी तरह से मानते तो एयर क्वालिटी में और सुधार हो सकता था। राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी को बनाए रखने के लिए सरकार ने दिवाली पर खास धूल नियंत्रण अभियान भी शुरू किया।

दिल्ली में पटाखों पर लगी रोक के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, धुएं से लोगों का  बुरा हाल, सांस लेना हुआ मुश्किल
राय ने कहा कि हर विधानसभा सीट पर दो मोबाइल स्मॉग गन तैनात की गई थीं, जो धूल को कम करने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रही थीं। इस साल की दिवाली के दौरान नागरिकों की सजगता का परिणाम है। गोपाल राय के अनुसार, यदि इस तरह के जिम्मेदार व्यवहार को आगे भी जारी रखा गया, तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता में और सुधार संभव है।

About Post Author