वरुण धवन और नताशा दलाल ने बेटी का नाम किया रिवील, जानें नाम का खास मतलब

KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने अपनी नन्ही परी का नाम दिवाली के खास मौके पर रिवील किया है। वरुण और नताशा ने अपनी बेटी का नाम ‘लारा धवन’ रखा है, और इस प्यारे नाम के पीछे छिपे सुंदर अर्थ ने फैंस का दिल जीत लिया है। बेटी का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों और प्यार का तांता लग गया।

‘लारा’ नाम का अर्थ और उसकी खासियत

‘लारा’ नाम का अर्थ विभिन्न संस्कृतियों में बहुत गहराई और सुंदरता लिए हुए है। लैटिन और ग्रीक में, ‘लारा’ का मतलब ‘सुंदर’ और ‘उज्जवल’ होता है, जो इसे एक अद्भुत और पवित्र नाम बनाता है। वहीं, रोमन मिथक में लारा का अर्थ एक देवी या देवताओं की संदेशवाहक है। कई संस्कृतियों में ‘लारा’ को अप्सरा या परी के रूप में भी देखा जाता है। नाम के इन खास अर्थों को देखकर लगता है कि वरुण और नताशा ने अपनी बेटी के नाम को बहुत सोच-समझकर चुना है, जो उनके परिवार के उज्जवल भविष्य का प्रतीक है।

3 जून को पेरेंट्स बने थे वरुण और नताशा

वरुण और नताशा के घर 3 जून को नन्हीं लारा का जन्म हुआ था। इस खुशी का ऐलान दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से पोस्ट के जरिए किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस और दोस्तों का आभार व्यक्त किया था। इस पोस्ट ने उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों को बेहद खुश कर दिया था।

दिवाली सेलिब्रेशन के साथ की नाम की घोषणा

दिवाली के मौके पर वरुण धवन ने अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें सभी लोग एक साथ दिवाली मनाते नजर आए। तस्वीरों में वरुण ने लाइट कलर का कुर्ता और नताशा ने पिंक ड्रेस पहनी हुई थी। इस खास मौके पर वरुण ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।

About Post Author