दिल्ली में दिवाली की धूम, CM आतिशी और केजरीवाल ने दीं शुभकामनाएं

KNEWS DESK-  भारत में आज दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, जो इस वर्ष 31 अक्टूबर को है। इस खास मौके पर देश के विभिन्न नेताओं ने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

नेताओं की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपने शुभकामना संदेश साझा किए।

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “देशवासियों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य पर्व पर मैं सभी के स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी समृद्ध हों।”

अरविंद केजरीवाल का संदेश

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “यह पर्व आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। दीपों का यह त्योहार आपके घर-आंगन में खुशियों की रोशनी बिखेरे।”

सीएम आतिशी का संदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “खुशियों के इस त्यौहार पर मां लक्ष्मी और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और संपन्नता आए।” वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी। ज्योतिषियों के अनुसार, माता लक्ष्मी की पूजा प्रदोष और निशीथ काल में करने का विधान है, क्योंकि इस समय माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं। इस साल 31 अक्टूबर को पूरी रात अमावस्या तिथि के साथ प्रदोष व्रत और निशीथ काल रहेगा, जिससे दिवाली और लक्ष्मी पूजन करना अत्यंत फलदायी साबित होगा।

ये भी पढ़ें-   विक्की कौशल ने अपनी बीमारी का किया खुलासा, जिंदगी भर नहीं छोड़ेगी पीछा, जानें एक्टर कैसे करते हैं डील

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.