KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी चर्चित फ्रैंचाइज़ी की नई कड़ी ‘भूल भुलैया 3’ से दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।
फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह और एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जिससे साफ है कि दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। खास बात यह है कि टिकट की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। जहां आमतौर पर बड़े शहरों में टिकट की शुरुआती कीमतें 100 से 300 रुपये के बीच होती हैं, वहीं ‘भूल भुलैया 3’ की टिकट्स 2000 रुपये से शुरू होकर 2700 रुपये तक बिक रही हैं।
बुकिंग में मुंबई और दिल्ली-एनसीआर की धूम
बुक माई शो पर मुंबई में इस फिल्म की सबसे महंगी टिकट 2700 रुपये की बिक रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी दर्शकों का उत्साह कम नहीं है, जहां पीवीआर डायरेक्टर कट, एम्बिएंस मॉल में इस फिल्म की टिकट 2400 रुपये की है। इतनी ऊंची कीमतें दर्शाती हैं कि फिल्म को देखने के लिए फैंस किस हद तक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन कीमतों में कन्वीनियंस फीस और टैक्स शामिल नहीं है, जिससे टिकट की असल कीमत और भी ज्यादा हो जाती है।
‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइज़ी का सफर और दिवाली पर धमाका
‘भूल भुलैया 3’ इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है। सबसे पहले, 2007 में प्रियदर्शन के निर्देशन में ‘भूल भुलैया’ रिलीज़ हुई थी जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथु’ का हिंदी रीमेक थी और इसे दर्शकों ने खूब सराहा। 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ आई, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।