बच्चों की केयरटेकर से अरमान मलिक ने की तीसरी शादी! यूट्यूबर ने अब तोड़ी चुप्पी

KNEWS DESK – यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपने व्यक्तिगत जीवन के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। खासकर अपने परिवार, दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक, तथा अपने बच्चों को लेकर उनकी लोकप्रियता और विवाद दोनों ही बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं कि अरमान ने तीसरी शादी कर ली है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य से शादी कर ली है, जिससे यूजर्स में खलबली मच गई है।

अरमान मलिक ने बच्चों की केयरटेकर संग चौथी शादी पर तोड़ी चुप्पी, पायल बोलीं-  सिर्फ मैं और कृतिका उनकी पत्नी हैं - armaan malik reacts on reports of  marrying his ...

क्या सच में हुई है तीसरी शादी?

इन अफवाहों के बीच, अरमान मलिक ने हाल ही में एक व्लॉग के माध्यम से इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नैनी लक्ष्य से उनकी शादी की खबरें महज अफवाह हैं। अरमान ने कहा, “लक्ष्य हमारी नैनी हैं, और हमारी टीम की एक अहम सदस्य हैं, लेकिन शादी का सवाल ही नहीं उठता। यह उनकी निजी जिंदगी है और इस तरह के किसी फैसले की सूचना वह खुद दे सकती हैं।”

पायल मलिक ने भी दी प्रतिक्रिया

अरमान की पत्नी पायल ने भी इस अफवाह का खंडन किया और अपने व्लॉग में गुस्से का इजहार किया। पायल ने कहा, “हम पर जो लोग ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे हमारे फॉलोअर्स हैं, तो मैं साफ कर दूं कि हमारा परिवार पूरा है। मैं और कृतिका ही अरमान की पत्नियां हैं, और कोई तीसरी शादी नहीं हुई है।”

अरमान और उनका परिवार

गौरतलब है कि अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक से 2011 में शादी की थी। पायल से शादी के बाद उनका एक बेटा चिरायु हुआ। साल 2018 में अरमान ने बिना तलाक दिए अपनी पत्नी पायल की करीबी मित्र कृतिका से भी शादी कर ली। वर्तमान में अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं – चिरायु, तूबा, अयान और जैंद। दिसंबर 2022 में, अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जो तेजी से वायरल हो गई थी।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर अरमान की तीसरी शादी की खबरें तेजी से वायरल होने के बाद उनके फॉलोअर्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ ने इसे एक और पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने इस तरह के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। अरमान और उनकी पत्नियों ने एक साथ यह बात साफ कर दी है कि उनकी व्यक्तिगत जिंदगी में इस तरह की कोई नई शादी नहीं हुई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.