न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज, नेट पर की जमकर प्रैक्टिस

KNEWS DESK, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Concern For India? Virat Kohli Bamboozled By Net Bowler Ahead Of 2nd IND Vs  NZ Test | cricket.one - OneCricket

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले नेट पर जमकर प्रैक्टिस की। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। कीवी टीम पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। वो मैदान पर व्हाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी। वहीं टीम इंडिया के लिए ये नाक की लड़ाई है। भारतीय बल्लेबाजों के पास पिछले दो मुकाबलों में अपने निराशाजनक प्रदर्शन में सुधार करने का ये आखिरी मौका है।

बता दें  कि कोहली और रोहित के अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने भी नेट पर खूब पसीना बहाया। तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी की। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने हेड कोच गौतम गंभीर की देखरेख में गेंदबाजी की, जबकि के. एल. राहुल और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को नेट पर अच्छे शॉट्स लगाते देखा गया। भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 12 सालों से कोई भी टेस्ट नहीं हारी है। भारत ने साल 2021 में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था। इस लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.