‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने नई हॉरर-कॉमेडी का किया ऐलान, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की दिखेगी शानदार केमिस्ट्री

KNEWS DESK –  ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’, और ‘भेड़िया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स एक और हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ के साथ वापस आ रही है। इस बार दर्शकों को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का शानदार टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसने फैंस के बीच धूम मचा दी है।

आयुष्मान खुराना की अनोखी भूमिका

‘थामा’ में आयुष्मान खुराना नर-पिशाच की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में उनके किरदार का परिचय खून से लिखे नाम के साथ होता है, जिसमें पीछे से उल्लुओं की डरावनी आवाजें और खौफनाक माहौल भी दिखता है। आयुष्मान का यह किरदार इंसानों का खून पीता है, और यह उनकी अब तक की सबसे डार्क और इंटेंस भूमिका में से एक होने की उम्मीद है।

रश्मिका मंदाना के साथ खून-खराबे से भरी लव स्टोरी

फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में होंगी, और उनकी व आयुष्मान के बीच एक रोमांटिक, लेकिन खून-खराबे से भरी हुई लव स्टोरी दिखाई जाएगी। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस में पहले से ही काफी उत्साह है। आयुष्मान और रश्मिका की यह पहली फिल्म है, जिसमें दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार सपोर्टिंग रोल

फिल्म में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे। इनकी भूमिका को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इनकी मौजूदगी दर्शकों को और भी अधिक आकर्षित कर रही है।

दिनेश विजन का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स

मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने पहले ही हॉरर-कॉमेडी शैली में ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। ‘थामा’ इसी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जहां हर कहानी में अलग-अलग डरावने लेकिन मजेदार किरदार होते हैं। ‘स्त्री 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर ही विजन ने इस फ्रैंचाइज की नई फिल्म का संकेत दिया था, और ‘थामा’ का टीजर उनके हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का अगला कदम है।

fallback

‘थामा’ का डायरेक्शन और रिलीज डेट

‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार करेंगे, जिन्होंने ‘मुंज्या’ का निर्देशन भी किया था। उनकी शैली को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार भी हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी, जो दर्शकों के लिए लंबे इंतजार का सबब बनेगी।

About Post Author