दिवाली पार्टी में ग्लैम अवतार में पहुंचीं अवनीत कौर, एक्ट्रेस के इंडो-वेस्टर्न लुक पर फ़िदा हुए फैन्स

KNEWS DESK – बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री अवनीत कौर ने हाल ही में अंशुल गर्ग की दिवाली पार्टी में अपने गजब के अंदाज से सबका दिल जीत लिया। 23 साल की इस एक्ट्रेस ने पार्टी में ऐसा जलवा बिखेरा कि हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गईं। अपने खास स्टाइल और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में अवनीत ने पार्टी की सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।

लोगों के उड़ाए होश

ग्लैमरस लुक में बिखेरा जलवा

अवनीत ने इस मौके पर एक गहरी नीले रंग की हाई-थाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने एक फ्रंट ओपन छोटी चोली को कैरी किया, जो उनके लुक में और भी ग्लैमरस टच दे रहा था। कंधे से थोड़ा सा खिसका हुआ दुपट्टा उनके लुक को और आकर्षक बना रहा था।

खिसकाकर डाला दुपट्टा

सटल मेकअप और डार्क लिपस्टिक ने लगाया चार-चांद

अवनीत ने अपने इस लुक को सटल मेकअप के साथ पूरा किया, लेकिन उनकी डार्क लिपस्टिक और खुले बालों ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए। गले में एक पतला नेकलेस और हाई हील्स पहनकर उन्होंने अपने पूरे लुक को ग्रेसफुल और आकर्षक बना दिया।

पहनी हाई हील्स

फैंस हुए दीवाने

जैसे ही अवनीत रेड कार्पेट पर आईं, उनके इस किलर लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए। उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस उनके इस स्टाइल को खूब पसंद कर रहे हैं।

मचाया बवाल

फिल्मों में भी दिखा रही हैं जलवा

आपको बता दें, अवनीत कौर हाल ही में फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में नजर आई थीं, जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया। इसके पहले वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘टीकू वेड्स शेरू’ में भी नजर आई थीं, जहां उनके अभिनय को सराहा गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.