उत्तर प्रदेश: राम मंदिर में राम लला की पहली दिवाली, दीपोत्सव पर हजारों कुंतल फूलों से सजेगी अयोध्या नगरी

KNEWS DESK, अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान राम लला की इस बार पहली दिवाली है। हर की तरह इस बार भी राम नगरी में दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही दीपोत्सव पर अयोध्या नगरी हजारों कुंतल फूलों से सजाई जाएगी।

हर कोई निहार रहा राम मंदिर की अनुपम छटा, दिव्यता और भव्यता से चमक उठी  अयोध्या, जानिए राम लला के मंदिर की 10 खास बातें - Everyone is watching  unique Chhath of

राम नगरी अयोध्या में इस साल दिवाली बेहद खास होने वाली है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शहर में यह पहली दिवाली है। जिसे यादगार बनाने के लिए बहुत से इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें कि इस दिवाली दीपोत्सव के साथ अयोध्या नगर निगम शहर को हजारों कुंतल फूलों से सजा रहा है। ये फूल कोलकाता से मंगाए गए हैं। इन फूलों से अयोध्या के सभी फेमस चौराहों, राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ को सजाया जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य द्वार को भी फूलों से सजाने की तैयारी चल रही है। जिससे मंदिर की सुंदरता में और चार चांद लग जाएंगे।

About Post Author