KNEWS DESK – उद्योगपति रतन टाटा ने 9 अक्टूबर 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया, और उनके जाने से देशभर में शोक की लहर है। बॉलीवुड से लेकर उद्योग जगत तक, सभी ने इस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में, कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को याद किया और उनसे जुड़ा एक दिल छू लेने वाला किस्सा साझा किया।
फ्लाइट में हुई थी पहली मुलाकात
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी रतन टाटा से पहली मुलाकात फ्लाइट में हुई थी। दोनों एक ही फ्लाइट से सफर कर रहे थे और लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरे थे। एयरपोर्ट पर पिकअप में देरी हो जाने के कारण, रतन टाटा ने किसी को फोन करने के लिए कॉल बूथ की ओर रुख किया।
जब रतन टाटा ने मांगे थे पैसे उधार
अमिताभ ने बताया, “थोड़ी देर बाद रतन टाटा मेरे पास आए और पूछा, ‘अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूँ? मेरे पास फोन करने के पैसे नहीं हैं।’” इस छोटी-सी घटना ने महानायक अमिताभ बच्चन के दिल पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने आगे कहा कि रतन टाटा की सादगी और विनम्रता को देखकर वह बहुत प्रभावित हुए थे। इस घटना के बाद उन्होंने महसूस किया कि भले ही व्यक्ति कितनी ऊंचाई पर पहुंच जाए, विनम्रता हमेशा बनी रहनी चाहिए।
विनम्रता का प्रतीक थे रतन टाटा
अमिताभ बच्चन ने टाटा के बारे में कहा, “वह क्या आदमी थे, मैं बता नहीं सकता। वह बहुत ही सिंपल इंसान थे और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उनकी सादगी और ईमानदारी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है।” रतन टाटा के जाने पर अमिताभ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, “एक युग का अंत हो गया। उनकी विनम्रता, उनका नजरिया और कड़ी मेहनत हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। बहुत दुखद।”
10,000 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए रतन टाटा
रतन टाटा ने अपनी वसीयत में लगभग 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ी है। हालाँकि, यह संपत्ति उनके नाम है, लेकिन उनकी असल पहचान उनके द्वारा किए गए दान, समाज सेवा और उनके द्वारा निभाए गए उस विश्वास में है जिसे उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी जिया।