सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का किया गया आयोजन, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

KNEWS DESK, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री ने पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने दौड़ में शामिल बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया।

सीएम योगी ने एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया, बोले- देश की सुरक्षा में  सेंध लगाने वालों पर सजग नागरिक बनकर नजर रखें - CM Yogi flagged off the Unity  Run

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है। उन्होंने भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और स्वास्थ्य को समाज के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ समाज ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है। वहीं सीएम योगी ने बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि यह सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी साकार करने में मदद करेगा। उन्होंने इस आयोजन को एकता और स्वास्थ्य के प्रति संकल्प का प्रतीक बताया और सभी नागरिकों को स्वस्थ और एकजुट रहने की प्रेरणा दी।

इस दौरान सीएम ने सरदार पटेल की महानता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की आजादी और अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 563 से अधिक रियासतों को भारतीय गणराज्य में मिलाने का कार्य किया और सभी को भारतीय एकता का महत्व समझाया। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल ने जो अखंड भारत का स्वरूप दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है।”

कार्यक्रमों का सालभर किया जाएगा आयोजन

सीएम योगी ने घोषणा की कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से सरदार पटेल की विचारधारा को बढ़ावा दिया जाएगा और एकता तथा भाईचारे का संदेश फैलाया जाएगा। वहीं इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव सहित कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा सीएम योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। साथ ही नागरिकों से सेना के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने और सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी को धनतेरस, दीपावली और छठ की शुभकामनाएं भी दी।

About Post Author