जम्मू कश्मीर: अखनूर में एक और आतंकवादी ढेर, मारे गए दहशतगर्दों की संख्या हुई तीन

KNEWS DESK, मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ के दूसरे दिन सुरक्षा बलों ने सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। यह मुठभेड़ जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में हुई। जहां पहले दिन एक आतंकवादी को ढेर किया गया था।

Jk Terrorists Attack Second Day Of Encounter Between Security Forces And  Terrorists In Akhnoor Update News - Amar Ujala Hindi News Live - Terrorists  Attack:जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मुठभेड़ का दूसरा दिन,

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना के एक एंबुलेंस काफिले पर आतंकवादियों द्वारा हमले के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियान शुरू किया। जिसके तहत एक आतंकवादी को शाम तक ढेर कर दिया गया। वहीं मंगलवार सुबह करीब सात बजे सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अंतिम हमला किया। जिसके परिणामस्वरूप एक आतंकवादी को मारा गया। मुठभेड़ के दौरान दो धमाकों के साथ भीषण गोलीबारी हुई, जिससे दूसरा आतंकवादी भी ढेर हुआ। हालांकि तीसरा आतंकवादी अब भी फंसा हुआ था, जिसके साथ रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। इस ऑपरेशन के दौरान सेना का चार वर्षीय कुत्ता ‘फैंटम’ भी गोली लगने से शहीद हो गया, जो एक साहसी कार्य में शामिल था।

सुरक्षा बलों ने पहली बार चार बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का उपयोग निगरानी के लिए किया है। जिससे हमले वाले क्षेत्र की घेराबंदी को मजबूत किया गया है। इसके अलावा आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

About Post Author