KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेन के समकक्ष पेड्रो सांचेज ने सोमवार को वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स फैसिलिटी का साथ में उद्घाटन किया।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सोमवार सुबह गुजरात के वडोदरा पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के साथ रोड़ शो किया। दोनों नेता बाद में वडोदरा के ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उद्घाटन करने से पहले उन्होंने मेगा रोड शो भी किया गया। वहीं टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स का सी-295 एयरक्राफ्ट को बनाने का कॉम्प्लेक्स भारत में सैन्य विमानों के लिए प्राइवेट सेक्टर की पहली फाइनल असेंबली लाइन है। कॉन्ट्रेक्ट के तहत वडोदरा फैसिलिटी सेंटर में 40 विमान बनाए जाएंगे, जबकि विमानन दिग्गज एयरबस 16 एयरक्राफ्ट डिलीवर करेगा।
इसमें बनाने से लेकर असेंबल, टेस्ट और क्वालिफिकेशन तक एयरक्राफ्ट की पूरी लाइफ साइकल शामिल होगी। टाटा के अलावा प्रमुख डिफेंस सेक्टर यूनिट जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स भी योगदान देंगे। पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में वडोदरा फाइनल असेंबली लाइन की आधारशिला रखी थी।