दिल्ली: वायु प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का किया गया इस्तेमाल, कई इलाकों में हुआ पानी का छिड़काव

KNEWS DESK, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वाहन रविवार यानी आज आनंद विहार और दिल्ली के कई हिस्सों में पानी का छिड़काव करते हुए दिखाई दिए।

दिल्ली में जहरीली हवा, आप खुद लगवा सकते हैं इतनी कम कीमत में Anti Smog Gun,  पड़ोसी भी हो जाएंगे गदगद - delhi ncr air pollution level cross aqi 350 govt  use
हवा के रुख में बदलाव और तेजी के कारण पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अब खराब श्रेणी में आ गया है, जो दो-तीन दिन पहले तक बहुत खराब श्रेणी में था। अगले कुछ दिनों तक हवा के अनुकूल बने रहने का अनुमान है, जिससे प्रदूषण बढ़ने की संभावना कम ही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि शनिवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 270 था। हालांकि आनंद विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका, वजीरपुर, विवेक विहार और सोनिया विहार में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में थी, जबकि दूसरे इलाकों में खराब श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा और गाजियाबाद की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

About Post Author