KNEWS DESK – मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की रात को एक भयानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर – 1 पर उस समय हुई जब बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आई। त्योहारों के चलते भारी भीड़ के कारण लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई।
आपको बता दें कि बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर शनिवार-रविवार की रात एक भगदड़ मच गई, जिसमें नौ यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना रात दो बजे उस समय हुई जब मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची और यात्रियों में ट्रेन में चढ़ने की जल्दी में भगदड़ मच गई। घायलों को तत्काल बांद्रा वेस्ट के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि स्थिति बेकाबू हो गई। इस घटना में कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों पर विचार कर रहा है।