कानपुर: कारोबारी की पत्नी की हत्या का मामला, जिम ट्रेनर गिरफ्तार, लाश को डीएम कंपाउंड में दफनाया

KNEWS DESK-  कानपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में चार महीने पहले अगवा हुई कारोबारी की पत्नी, एकता गुप्ता (32), की हत्या का मामला अब पुलिस की जांच में सामने आया है। एकता गुप्ता 24 जून को रोजाना की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थीं, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गईं। उनके पति, राहुल गुप्ता, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने उनकी पत्नी को बहला-फुसला कर अगवा किया था।

पुलिस की कार्रवाई

हाल ही में, शनिवार को कोतवाली पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी गुनाह को कबूल करते हुए बताया कि उसने एकता की हत्या कर उनके शव को वीआईपी रोड पर स्थित डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब परिसर में दफना दिया था।

पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर खोदाई शुरू की। देर रात को एकता का कंकाल बरामद कर लिया गया, जिसे उनके पति ने पहचान लिया।

लापता होने का कारण

राहुल गुप्ता ने आरोप लगाया था कि विमल सोनी ने उनकी पत्नी को नशीला पदार्थ दिया और उसे अगवा किया। एकता के लापता होने के समय, उनके बैंक खातों से लाखों की नकदी और गहने भी गायब थे, जिससे यह संदेह पैदा हुआ कि हत्या के पीछे वित्तीय कारण हो सकते हैं।

संभावित प्रेम प्रसंग की जांच

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं एकता जिम ट्रेनर के साथ संबंध खत्म कर वापस लौटना चाहती थीं, जिसके कारण विमल ने हत्या का कदम उठाया। हालांकि, राहुल गुप्ता ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच कोई प्रेम प्रसंग नहीं था।

पुलिस की लापरवाही पर सवाल

चार महीने से चल रहे इस मामले में पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। शुरुआत में जब जिम ट्रेनर की कार बरामद की गई थी, जिसमें संदिग्ध सामान मिले थे, तब भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। राहुल ने कहा कि परिजनों की पैरवी के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इस मामले ने कानपुर में सुरक्षा और पुलिसिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं, और स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि मामले की गहराई में जाकर सच्चाई का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली: वायु प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का किया गया इस्तेमाल, कई अमें पानी का छिड़काव

About Post Author