बिग बॉस 18 में ‘राशन पर झगड़े’ को लेकर भड़के यूजर्स, मेकर्स को किया जमकर ट्रोल

KNEWS DESK – बिग बॉस का नया सीजन अपने विवादों और मनोरंजन के लिए हमेशा की तरह सुर्खियों में है, लेकिन इस बार फोकस घरवालों के गेम से हटकर राशन पर आ गया है। बिग बॉस 18 में पहली बार तीन हफ्ते से सिर्फ राशन को लेकर बहसें और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। न तो कोई कैप्टन है और न ही कोई ऐसा टास्क जिसमें घरवाले राशन कमा सकें। बल्कि, इस बार घर के खाने-पीने का फैसला जेल में बंद कैदी अविनाश मिश्रा के हाथों में है, और हाल ही में उनके साथ आरफीन खान भी जेल में शामिल हो गए हैं। इस तरह से बिग बॉस का गेम अब सिर्फ खाने और राशन तक सीमित नजर आ रहा है।

घरवालों के बीच राशन को लेकर तकरार

पिछले सीजन्स में, बिग बॉस के घर में राशन के लिए विशेष टास्क होते थे, जिनमें कंटेस्टेंट्स को लग्जरी राशन जीतने का मौका मिलता था। लेकिन इस बार मेकर्स ने कोई राशन टास्क नहीं दिया। जेल में बंद अविनाश मिश्रा को यह विशेष पावर दी गई है कि वह घर के सभी कंटेस्टेंट्स के राशन को नियंत्रित कर सकते हैं। इससे स्थिति यह हो गई है कि अगर किसी कंटेस्टेंट का अविनाश से झगड़ा हो जाता है, तो अविनाश उसे मनचाहा राशन देने से मना कर देते हैं। इससे घर में खाने को लेकर तनाव बढ़ रहा है, और दर्शक इसे लेकर खासे नाराज हैं।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1849156790111306074

सोशल मीडिया पर दर्शकों ने किया ट्रोल

बिग बॉस के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कई यूजर्स का कहना है कि मेकर्स ने इस बार केवल राशन और खाने पर ध्यान दिया है, और इससे शो का मजा फीका हो रहा है। एक दर्शक ने लिखा, “बिग बॉस, आप शो को सिर्फ खाना और राशन तक सीमित रखकर इसे बर्बाद कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स को टास्क दें ताकि शो में उत्साह बना रहे।” एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, “क्या कलर्स टीवी इतना दिवालिया हो गया है कि वो अपने कंटेस्टेंट्स को खाना तक नहीं दे सकता?” कई यूजर्स का यह भी मानना है कि मेकर्स को शो में अधिक एक्टिविटी और टास्क शामिल करने चाहिए, जिससे कंटेस्टेंट्स को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिल सके।

पर्सनल सामान का त्याग करने का आदेश

बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों से कहा था कि यदि उन्हें राशन चाहिए तो उन्हें अपनी पर्सनल चीजों का त्याग करना होगा। इस पर शिल्पा शिंदे, ईशा सिंह, और चुम दरांग ने अपनी कुछ महत्वपूर्ण चीजों का त्याग कर दिया। हालांकि, जब उन्होंने अविनाश मिश्रा और आरफीन खान से राशन की मांग की, तो अधिकतर सामान देने से अविनाश ने मना कर दिया। इस फैसले पर दर्शकों का गुस्सा और बढ़ गया है। कई दर्शकों ने अविनाश और आरफीन को भी ट्रोल किया और उन्हें कठोर टिप्पणियां दीं।

बिग बॉस को शो में बदलाव की जरूरत

दर्शकों का मानना है कि बिग बॉस के इस सीजन में कुछ बदलाव की जरूरत है। दर्शक शो में टास्क, कैप्टेंसी और अधिक रोमांचक गतिविधियां चाहते हैं। राशन पर आधारित इस झगड़े ने दर्शकों की शो में रुचि को कम कर दिया है। इससे पहले के सीजन में जहां कंटेस्टेंट्स को अपनी स्ट्रेटेजी, गेम प्लान और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने का मौका मिलता था, वहीं इस बार राशन को लेकर इतनी लड़ाई हो रही है कि दर्शकों का कहना है कि शो अब बोरिंग हो गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.