KNEWS DESK, लखनऊ में बुधवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के प्रमुख बिल्डरों में से एक MI ग्रुप के कादिर अली के लगभग 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिससे हड़कंप मच गया है।
छापेमारी का केंद्र गोमती नगर स्थित बिल्डर के आवास और ऑफिस के साथ-साथ MI रशेल कोर्ट और विस्तार भी हैं। हालांकि इस कार्रवाई के संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं के संदेह में की गई है।
बता दें कि MI ग्रुप 1987 में स्थापित हुआ था। वहीं यह लखनऊ और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह कंपनी होम टाउन और विभिन्न सोसाइटी बनाने में विशेषज्ञता रखती है। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सभी ठिकानों को पूरी तरह से घेर रखा है, जिससे संभावित दस्तावेजों और जानकारी की खोज की जा रही है। यह कार्रवाई रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ते अनियमितताओं के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है।