आईआईटी कानपुर में राहगीर का लाइव कॉन्सर्ट, युवा संगीत प्रेमियों का उमड़ा जनसैलाब

KNEWS DESK-  आईआईटी कानपुर में चल रहे चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव “अंतराग्नि” और तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव “अक्षर” के तहत आयोजित कार्यक्रम “राहगीर लाइव” ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओपन एयर थियेटर (ओएटी) में सिंगर राहगीर ने जैसे ही अपने लोकप्रिय गीत “अभी पतझड़ नहीं आया…” से शुरुआत की, दर्शक झूम उठे।

युवा दर्शकों की ऊर्जा

राहगीर ने अपने सजीव प्रदर्शन में “क्या जयपुर क्या दिल्ली…” और “कच्चा घड़ा हूं” जैसे हिट गाने गाए, जिससे थिएटर तालियों की गूंज से भर उठा। उनके अनोखे अंदाज और समर्पण ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और युवा संगीत प्रेमियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

सांस्कृतिक महोत्सव का आकर्षण

इस कार्यक्रम के साथ ही, “अंतराग्नि” की शुरुआत पोएट्री, मोनो एक्ट और काव्यांजलि जैसे विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ हुई। वहीं, “अक्षर” महोत्सव की शुरुआत “सिनेमा: महज मनोरंजन या सामाजिक परिवर्तन का साधन” विषय पर एक परिचर्चा से हुई। इस परिचर्चा में प्रसिद्ध हस्तियों जैसे अतुल तिवारी, सुहैल तातरी, मेघना मलिक, आनंद कक्कड़ और तरुण शुक्ला ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

आईआईटी कानपुर का यह सांस्कृतिक महोत्सव युवाओं के लिए एक अनूठा मंच है, जहां वे कला, साहित्य और संगीत के विभिन्न आयामों का अनुभव कर सकते हैं। राहगीर का लाइव कॉन्सर्ट इस महोत्सव की जान बन गया, और सभी ने इस यादगार शाम का भरपूर आनंद लिया।

ये भी पढ़ें-   रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास तेज धमाका, इलाके में हड़कंप, एफएसएल टीम ने एकत्र किए नमूने

About Post Author