भाजपा ने हरियाणा विधायक दल की बैठक के लिए अमित शाह और मोहन यादव को किया पर्यवेक्षक नियुक्त

KNEWS DESK-  हरियाणा में भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक की तैयारियां तेज हो गई हैं। पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

बैठक का उद्देश्य

यह बैठक विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए आयोजित की जा रही है। भाजपा के विधायक इस बैठक में भाग लेकर नए नेता का चयन करेंगे, जो आगे चलकर राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त होगा।

शपथ ग्रहण समारोह

नए विधायक दल के नेता का चुनाव होने के बाद, 17 अक्टूबर को एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

पार्टी की रणनीति

भाजपा ने इस बैठक को लेकर अपनी रणनीति को मजबूती से तैयार किया है। अमित शाह की उपस्थिति पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है, जो यह दर्शाता है कि हरियाणा की राजनीति में भाजपा की प्राथमिकताएं क्या हैं। मोहन यादव की भी नियुक्ति यह दर्शाती है कि पार्टी सभी स्तरों पर समन्वय बनाए रखना चाहती है।

ये भी पढ़ें-   जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन का अंत, अब उमर अब्दुल्ला संभालेंगे राज…

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.