“दिल्ली में महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न पर एलजी क्यों नहीं कर रहे कार्रवाई” – आप सांसद संजय सिंह

KNEWS  DESK – आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के एलजी से महिला डॉक्टर के उत्पीड़न को लेकर सवाल किए हैं। संजय सिंह ने शानिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एलजी की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर गंभीर आरोप

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है और आरोपित मेडिकल सुपरिटेंडेंट है।

संजय सिंह ने एलजी पर आरोप लगाया कि वह आरोपित को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है कि एक महिला डॉक्टर के साथ इस तरह का घिनौना अपराध हो रहा है और संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।” उन्होंने मांग की कि तत्काल प्रभाव से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

About Post Author