Navratri 2024: नवमी या दशमी तिथि, किस दिन करें नवरात्रि व्रत का पारण, आइए जानते हैं सही समय और विधि…

KNEWS DESK – नवरात्रि का पावन पर्व इस वर्ष 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस दौरान भक्तजन माता दुर्गा की उपासना करते हैं। खास बात यह है कि इस साल अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है, जिससे भक्तों के मन में पारण को लेकर दुविधा उत्पन्न हो रही है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि व्रत का पारण कब और कैसे करना चाहिए।

नवरात्रि व्रत का कब करें पारण

इस वर्ष नवरात्रि के पर्व का समापन 12 अक्टूबर को होगा। जो भक्त पूरे नवरात्रि उपवास रखते हैं, उन्हें दशमी तिथि में व्रत का पारण करना चाहिए। वहीं, जो भक्त केवल अष्टमी तिथि को उपवास रखते हैं, उन्हें नवमी तिथि में पारण करना चाहिए।

Navratri Kanya Pujan 2024: चैत्र नवरात्रि में अष्टमी या नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन? यहां जानें सबसे सरल विधि | Chaitra Navratri Kanya Pujan Vidhi 2024 navratri ashtami kanya puja ...

पारण करने का सही समय

इस साल नवमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 10:58 मिनट पर समाप्त होगी। इसके तुरंत बाद, दशमी तिथि का आरंभ होगा। अतः, आप 12 अक्टूबर को सुबह 10:59 मिनट के बाद अपने व्रत का पारण कर सकते हैं। इसलिए, यदि आप पूरे नवरात्रि का व्रत रखते हैं, तो आप 12 अक्टूबर को सुबह 10:59 बजे के बाद व्रत का पारण कर सकते हैं।

पारण की विधि

स्नान और पूजा: पारण करने से पहले स्नान करें और विधि-विधान से माता दुर्गा की पूजा करें।

आरती: पूजा के बाद माता की आरती करें और क्षमा याचना करें।

दान: माता दुर्गा को भोग अर्पित करें और दान करें।

प्रसाद ग्रहण: माता रानी का प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही व्रत का पारण करें।

सात्विक भोजन: इस दौरान तामसिक भोजन से बचें, क्योंकि इससे आपका व्रत निष्फल हो सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.